Skip to main content

Posts

Showing posts from April, 2018

डरा सहमा भारत और भगवा आतंकवाद

भारतीय मुसलमान खतरे में उसकी बेटी खतरे में उसकी इज्जत खतरे में उसका माल खतरे में उसका घर और दुकान खतरे में किसी आह के लिये दूर तलक मत जाना शाहज़ादी कहीं जंगल में भटक मत जाना ये आसिफा है जिसे जंगल में अकेला पाकर राम का नाम लेकर एक मंदिर में पहले उसका। बलात्कार किया फिर उसे मार डाला इम्तिहान लेंगे यहाँ सब्र का दुनिया वाले मेरी आँखों ! कहीं ऐसे में चलक मत जाना जिंदा रहना है तो सड़कों पे निकलना होगा घर के बोसीदा किवाड़ों से चिपक मत जाना कैंचियां ढ़ूंढ़ती फिरती हैं बदन खुश्बू का खारे सेहरा कहीं भूले से महक मत जाना दिसंबर  2012 में निर्भया के बलात्कार खबर आ यी थी देखते ही देखते पूरे देश की लड़कियां हंथों में मोमबत्ती लेकर दिल्ली की सड़कों पर निकल पड़ी थीं रायसीना हिल को इन लड़कियों ने चारों तरफ से घेर लिया था सरकार सदमें में थी कि करें तो क्या करें सरकार ने तबड़ तोड़ कानून में बदलाव किया और सारे अपराधी पकड़े गए  लेकिन 10 जनवरी को जम्मू के कठुआ से 8 साल की आषीफा को अगवा किया जाता है उसे एक मंदिर में लाकर बे होसी का इंजेक्शन दिया जाता है फिर उसके बाद आरोपी उसका ब

जानिए एससी एसटी एक्ट को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने क्यों दिया बदलाव का आदेश

एससी/एसटी एक्ट क्रो कथित तौर पर शिथिल किए जाने के सुप्रीम कोर्ट के जिंस आदेश को लेकर सोमवार को पूरा देश जल उठा, वह पुणे के एक इंजीनियरिग कॉलेज में स्टोर कीपर का काम करने वाले दलित भास्कर गायकवाड़ कीयाचिका पर दिया गया था. गायकवाड़ पुणे में कॉलेज आँफ इंजीनियरिग में स्टोर कीपर हैं और उन्होंने 201 1 में अपने तीन उच्च अधिकारियों के खिलाफ केस दर्ज करवाया था. गायकवाड़ ने आरोप लगाया था कि तीनों उच्च अधिकारी उन्हें प्रताड़ित करते हैँ. दर असल गायकवाड़ का आरोप है कि उनके तीन वरिष्ठ अधिकारियों… किशोर ब्रुराडे, सतीश भीस्ने ओर सुभाष महाजन… ने 2009 में विभाग में भ्रष्टाचार क्रिया था और गायकवाड़ को इसका पता लग गया था. इसके बाद तीनों अधिकारी गायकवाड़ पर भ्रष्टाचार को बात छिपाने का दबाव बनाने लगे. लेकिन गायकवाड़ ने जब उनका भ्रष्टाचार छिपाने में मदद देने से मना कर दिया तो वे गायकवाड़ क्रो प्रताडित करने लगे. आखिरकार अधिकारियों की प्रताड़ना से तंग आकर गायकवाड़ ने 2011 में दलित एट्रोसिटीज एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज करवाया. इसके बाद तीनों अधिकारी गायवकवाड़ पर एफआईआर वापस लेने का दबाव बनाने लगे.